बस्ती, मई 19 -- परसरामपुर (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के गौरा पांडेय में रविवार की सुबह एक विवाहिता का शव कमरे में पंखे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। साड़ी के फंदे से लटक रही लाश को देख परिजनों के होश उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। गौरा पांडेय ग्रामसभा के पूर्व प्रधान विंध्याचल पटवा की कपड़े, किराना आदि की गांव में ही दुकान है। उनके बेटे भारत लाल पटवा की शादी 18 अप्रैल 2018 को मोहिनी पटवा के साथ हुई थी। दोनों की तीन...