शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कलान क्षेत्र के रोहन नगला गांव में रविवार शाम अशोक की 24 वर्षीय पत्नी प्रीति का शव फंदे से लटकता मिला। प्रीति की अशोक के साथ दो साल पहले शादी हुई थी। प्रीति का मायका मनसा नगला में है। प्रीति के बड़े भाई सुभाष ने बताया कि रविवार शाम चार बजे बहनोई अशोक ने प्रीति की मां प्रेमा देवी को फोन किया और प्रीति की बात करवाई। फोन पर प्रीति ने कहा, मम्मी मैंने तीन दिन से खाना नहीं खाया है। यह लोग खुद खा लेते हैं, लेकिन मुझसे पूछते तक नहीं हैं। प्रीति ने यह भी बताया कि शनिवार को अशोक ने कहा था कि वह उसे मायके छोड़ने आएगा, जिसके लिए वह तैयार भी हो गई थी, लेकिन बाहर निकलते ही अशोक ने मना कर दिया और कहा, कहीं नहीं जाना यहीं रहो। प्रीति के भाई सुभाष के मुताबिक, शादी के बाद से ही प्रीति और अशोक के बीच आए दिन क...