इटावा औरैया, जनवरी 30 -- इटावा,संवाददाता। ससुराल में प्रवेश न मिलने पर महिला घर के बाहर सर्द हवाओं में दस घंटे तक बैठी रही। घर के अंदर बहू कुछ कर न ले इस धमकी की वजह से सास दरवाजा नहीं खोल रही थी। दोनों पक्षों के बीच कोर्ट केस भी चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सास को समझाकर बहू को घर में प्रवेश दिलवाया। शहर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाली 26 वर्षीय ममता वर्मा पत्नी नितिन वर्मा अपने मायके से मंगलवार दोपहर दो बजे ससुराल पहुंची। ससुरालियों ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो वह दरवाजे पर ही बैठ गई। सर्द हवाओं के बीच सूनसान गली में देर रात तक बैठी रही। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सास और बहूू को समझा बुझाकर रात करीब 12 बजे अंदर भिजवाया। सास रानी वर्मा पत्नी अशोक वर्मा ने बताया कि बड़े बेटे की बहू से कोर्...