बदायूं, सितम्बर 22 -- क्षेत्र के गांव उलैया में रविवार की शाम एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल गया था। यहां पर पत्नी से कहासुनी के बाद वह अकेला वापस लौटा और जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले रविंद्र 26 वर्ष पुत्र रामपाल सिंह शनिवार की सुबह अपनी पत्नी प्रीति को बुलाने के लिए उझानी थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर गया था। वहां पत्नी से कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद रविंद्र नाराज होकर अपने गांव लौटने लगा। रास्ते में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। घर पहुंचने पर उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिवार वाले उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। हालत म...