बरेली, जुलाई 17 -- मीरगंज। मीरगंज निवासी व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी अवरार हुसैन निवासी बिलारी मुरादाबाद के साथ की थी। महिला का आरोप है शादी के समय ससुराल वालों ने बाइक के स्थान पर कार देने एवं कारोबार को दस लाख रुपयों की डिमांड की। लोगों ने समझा कर उसकी शादी करा दी। शादी के बाद ससुराल वाले उनका मानसिक व शारीरिक शोषण करने लगे। आरोपियों ने उसको घर से निकाल दिया। तभी से वह मायके में रह रही हैं। गत दिनों उसके पति ने दूसरी शादी कर ली। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को आरोपी अवरार हुसैन, फरीदा, खैराती हुसैन, अनवार हुसैन, डाक्टर, शोर सिंह, मुमताज, फुरकान, सरविस, उस्मान एवं रियाज निवासी मोहल्ला मदीना मस्जिद बिलारी मुरादाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...