शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- ससुराल में दामाद ने किसी बात को लेकर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव भिलावा निवासी करन सिंह का पुत्र देवेश उम्र लगभग 35 वर्ष गांव उदारा में अपनी ससुराल में 2 महीने से रह रहा था। वह हरियाणा में कहीं काम कर रहा था। रविवार को वह अपनी ससुराल साले के पुत्र के नामकरण संस्कार में शामिल होने आया था। तभी किसी बात को लेकर बातचीत हो गई ।जिससे आहत होकर रात में ही उसने ससुराल में घर के दक्षिण साइड में लगे अमरूद के पेड़ में गमछे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। युवक की पत्नी का नाम सरोजनी है। जिसका रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देवेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए...