बेतिया, अगस्त 14 -- बिहार के बेतिया में नौतन थाना क्षेत्र के धूमनगर बडोरिया टोला में दामाद ने सास और साली को चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। घटना बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे की है । घायल रामउगर राम की पत्नी रामावती देवी (55) व उनकी पुत्री यशवंती कुमारी (18) को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सुधा भारती ने बताया कि घायलों की चिकित्सा की जा रही है । रामवती देवी की छाती पर और यशवंती कुमारी के पेट में चाकू लगी है। चाकू लगने से यशवंती कुमारी का आंत बाहर आ गया है। यशवंती कुमारी महिला कॉलेज की बीए की छात्रा है। हमलवार दामाद नागेंद्र राम नौतन थाना क्षेत्र के खलवा खाप टोला का रहने वाला है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। नौतन थाना के दारोगा सुशील सिंह आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छ...