औरैया, नवम्बर 5 -- दहेज की मांग व प्रताड़ना के आरोप में पति व ससुरालियों पर मुकदमा पीड़िता ने दी तहरीर, शादी के बाद लगातार की गई मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत औरैया, संवाददाता। दहेज की मांग और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक महिला ने औरैया थाने में तहरीर दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित चार ससुरालजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित महिला ने बताया कि ग्राम बनार अलीपुर, थाना अकबरपुर, जिला कानपुर देहात निवासी रोहित कुमार पुत्र रामचंद्र राजपूत से उसका विवाह 3 मई 2023 को हिन्दू रीतिरिवाज से हुआ था। पीड़िता ने बताया कि शादी के समय उसके परिवार ने गृहस्थी का सारा सामान, जेवरात और नगद लगभग 5 लाख रुपए दिए थे। शादी के बाद ससुराल में रोहित कुमार, उनके पिता रामचंद्र पुत्र राघेश्याम, अमरावती, ननद शिवांगी और अ...