लखनऊ, जनवरी 13 -- -रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही पिता ने बेटे के शव का अंतिम संस्कार करने का किया एलान गोसाईगंज,संवाददाता। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा बरौंसा गांव निवासी युवक की ससुराल में जहर खाने के बाद उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुँचने पर पिता ने बहु और उसके मायके पक्ष पर बेटे को जहर देने का आरोप लगाया। साथ ही जबतक मुकदमा दर्ज नहीं होगा, शव का दाहसंस्कार करने से मना कर दिया। पीड़ित पिता का आरोप है कि बहु और बेटे के बीच कुछ अनबन चल रही थी। यही कारण था कि उनकी बहू चकसोरा गांव स्थित अपने मायके में रह रही थी। पीड़ित विजय प्रकाश शुक्ला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा बरौंसा गांव के निवासी हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि उनके बेटे दिवस शुक्ला की मायके में रहने वाली पत्नी ने रविवार की सु...