गोरखपुर, अप्रैल 30 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के मीरापुर स्थित ससुराल में आकर जहरीला पदार्थ खाने वाले युवक की हालत खतरे से बाहर है। बुधवार को युवक का मजिस्ट्रियल बयान दर्ज किया गया है। ससुराल वालों ने युवक व उसकी मां के खिलाफ खोराबार थाने में दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को मुकदमे को लेकर खोराबार थाना के बेलवार चौकी पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था। वहां दोनों पक्षों के बीच बात नहीं बनी तो आरोपित ने ससुराल में आकर आत्मघाती कदम उठा लिया है। सूचना के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर गई। उसकी हालत बिगड़ने पर एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...