गोरखपुर, मई 12 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र में ससुरालियों को फंसाने के लिए ससुराल में आकर पति ने जहर खा लिया था। उसकी हालत गम्भीर होने पर ससुरालियों ने उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया। उधर, उसकी पत्नी ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगायी थी। सीओ के निर्देश पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के ग्राम मीरापुर निवासी मिश्रीलाल की पुत्री संध्या गुप्ता ने सीओ गोरखनाथ को दिए तहरीर में बताया कि उसकी शादी नवम्बर 2023 में खोराबार थाना क्षेत्र के केवटलिया टोला रेहार निवासी आकाश गुप्ता के साथ हुई है। शादी के बाद ससुरालवाले कम दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि 24 अप्रैल को पति ने उसे बुरी तरह से मार...