अमरोहा, अक्टूबर 28 -- अमरोहा। ससुराल में घुसकर हंगामा व मारपीट करने के मामले में विवाहिता समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों में चार अज्ञात महिलाएं भी शामिल हैं। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। मामला शहर के मोहल्ला सराय कोहना से जुड़ा है। यहां रहने वाली महजबीन की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक उनके बेटे नावेद आगा की शादी मोहल्ला कुरैशी निवासी इकरा नाज के साथ हुई थी। फिलहाल, दंपति के बीच विवाद चल रहा है। मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। जिसके चलते इकरा नाज पिछले आठ महीने से मायके में पिता के साथ रह रही है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें इकरा नाज ने कुछ महिलाओं और दो युवकों को साथ लेकर ससुराल में जमकर हंगामा किया था। वह बेटे को लेकर सीधे घर में घुस गई थी। विरोध करने पर ननद महन...