हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस, संवाददाता। मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव रामगढ़ स्थित ससुराल में आए रामघाट फरियावली बैलोन निवासी युवक का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला। यह देख ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। युवक की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिवार के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जनपद बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्र के गांव फरियावली बैलोन निवासी 29 वर्षीय महेश पुत्र चंद्रपाल की मुरसान के गांव रामगढ़ में ससुराल है। वह पंजाब में रह कर मजदूरी करता था। अभी हाल ही में करीब 10 पहले वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पंजाब से अपनी ससुराल रामगढ़ आया था। दस दिन से वह यहीं पर रह रहा था। पत्नी की मानें तो युवक शराब प...