आरा, नवम्बर 19 -- आरा, हि.सं.। सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरहट्टा गांव में बुधवार की सुबह ससुराल आये एक युवक ने कीटनाशक खा लिया। इससे दामाद की हालत बिगड़ गई। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। युवक पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव निवासी 25 वर्षीय प्रिंस कुमार है। परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी कुछ दिनों से अपने मायके सिकरहट्टा गयी है। बुधवार की सुबह वह अपनी पत्नी को लाने के लिए अपने ससुराल सिकरहट्टा गया था, लेकिन उसने आने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्से में आकर उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। ...

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...