वाराणसी, फरवरी 16 -- सारनाथ संवाददाता। कोटवां (सारनाथ) स्थित ससुराल में शनिवार रात सीमेंटेड ईंट की बंद फैक्ट्री में एसी मैकेनिक 24 वर्षीय शशिवल निषाद ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जौनपुर के गद्दी थाना क्षेत्र के बहरा गांव का मूल निवासी शशिवल कोटवां स्थित अपने ससुराल में एक महीन से रहकर एसी मरम्मत का काम करता था। उसके साले सतपाल ने बताया कि वह शराब पीने का लती था। इस कारण घर में अक्सर विवाद भी होता था। शनिवार को शशिवल की मां सुंदरी ने बहू को मायके से बुला लिया। पत्नी के साथ शशिवल भी निकला लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने जब खोबजीन शुरू की तो घर से कुछ दूर स्थित फैक्ट्री में उसकी लाश दुपट्टे के फंदे से लटकती मिली। पुलिस को घटनास्थल से एक बैग शराब की...