खगडि़या, मई 31 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव ससुराल आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की जिले के गंगौर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ टोला लक्ष्मीपुर निवासी पोषण यादव का 28 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र यादव बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुरेन्द्र यादव अपने ससुराल में था। गोली मारने की घटना गुरुवार की तड़के हुई और रात में बेगूसराय में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल में शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने बताया कि साढू के भाई से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। घर मे गुरुवार की तड़के खिड़की से उसे सोए अवस्था मे गोली मारकर बाइक से फरार हो गया। गोली लगने के बाद सुरेन्द्र यादव को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने...