गंगापार, सितम्बर 5 -- इलाके के बुंदावा गांव में गुरुवार की रात ससुराल पहुंचे एक युवक ने अपनी मां, पत्नी और सास-ससुर सहित साली पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। मामले में ससुर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया गया है। घूरपुर थाना क्षेत्र के बुंदावा गांव निवासी कमलेश पटेल ने आठ वर्ष पूर्व अपनी बेटी कंचन देवी की शादी कौंधियारा थाना क्षेत्र के बेलसारा नौगवा गांव निवासी संदीप पटेल पुत्र स्व बिंद्रा प्रसाद पटेल के साथ की थी। आरोप है कि उक्त संदीप पटेल आए दिन पत्नी और अपनी मां को प्रताड़ित करता था। जिसके चलते उनकी पुत्री कंचन अपने बच्चों और अपनी सास को लेकर तीन दिन पूर्व उनके घर बुंदावा आ गई थी। गुरुवार की रात लगभग नौ बजे उनका दामाद संदीप पटेल हाथ में फरसा और चाकू लेकर उनके घर पहुंचा और अपनी मां के ऊपर व...