आरा, मई 30 -- बिहार के भोजपुर जिले में मायके से निकली डोली ससुराल पहुंचने से पहले उसके लिए अर्थी बन गयी। ससुराल के लिए मायके से उसकी विदाई उसके जीवन की आखिरी विदाई साबित हुई। कुछ ही घंटों पहले दोनों परिवारों के लोगों की ओर से जोड़ी सलामत रहने के दिए गए आशीर्वाद और बधाइयां भी ललित के काम नहीं आ सकी। ससुराल जाने के रास्ते में ललिता की नयी जिंदगी का सफर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में जख्मी दुल्हन की मौत हो गई। इलाज के दौरान गुरुवार की दोपहर उसने पटना के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में जख्मी दूल्हे मोनू कुमार की स्थिति भी काफी नाजुक बनी है। यह भी पढ़ें- मंडप पर रुपये नहीं गिन पाया दूल्हा, जयमाला के बाद दुल्हन का शादी से इनकार आपको बता दें ...