हापुड़, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका निकाह करीब पांच साल पूर्व हुआ था। निकाह के बाद से उसका पति बाहर नौकरी करने चला गया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति के बाहर जाने के बाद जेठ देवर समेत अन्य ससुराल पक्ष के लोग उसका उत्पीड़न करने लगे। पीड़िता ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसको घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...