रांची, सितम्बर 29 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली थाना अंतर्गत पतराहातू निवासी रेणुका मांझी ने अपने पति इंद्रजीत मांझी, सास भादू मांझी और ससुर मिहिर मांझी पर प्रताड़ित करने व जान से मारने के प्रयास का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है। रेणुका ने बताया कि ससुराल वाले बराबर प्रताड़ित करते रहते हैं। बीते रविवार शाम उन्हें मारपीट कर गरम लोहे से जलाने और हत्या करने का प्रयास किया गया। इस घटना से उनका पुत्र भी मानसिक रूप से डरा हुआ है, जिसका असर उसकी पढ़ाई पर पड़ रहा है। मामले में थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि यह घरेलू मामला प्रतीत होता है। आवेदन पर छानबीन की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...