हापुड़, अप्रैल 26 -- थाना क्षेत्र के गांव सौलाना में दबंगों ने घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड, लाठी डंडों और तमंचा से हमला कर दिया। इस दौरान महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत दस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव सौलाना निवासी देशराज सिंह ने बताया कि पुत्र कृष्ण सिंह की शादी 15 फरवरी 2019 को जिला गौतमबुद्धनगर थाना दादरी के गांव घोड़ी बड़ौडा निवासी गुंजन उर्फ भावना रावल के साथ हुई थी। 8 अप्रैल को पुत्र और पुत्रवधु में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद बहु बच्चों को लेकर कमरे में बन्द हो गई थी। 9 अप्रैल की दोपहर को शीशपाल सिंह रावल, महेन्द्र सिंह रावल, कपिल, गोविंदा समेत आठ से दस अज्ञात दबंग घर आकर गाली गलौच कर जान से मार...