गंगापार, अगस्त 20 -- करछना थाना क्षेत्र के भुंडा चौकी अंतर्गत रैपुरा गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 23 वर्षीय विवाहिता आंचल पाल पुत्री राजकुमार पाल ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह करीब पांच बजे जब परिवारजन उसकी कुशल-क्षेम जानने कमरे में पहुंचे तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। आंचल दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रही थी। सूचना मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई और परिजन रोते-बिलखते हुए इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची करछना पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आंचल की शादी जून 2023 में हरंई गांव निवासी लाल बहादुर पाल के बेटे दीपक पाल से हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ महीनों बाद ही ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांगें बढ़ने लगीं। परिजनों का आ...