नई दिल्ली, अगस्त 25 -- ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। कथित दहेज के लिए पत्नी को आग के हवाले कर दर्दनाक मौत देने वाला परिवार अब पुलिस गिरफ्त में है। हालांकि पति विपिन और उसके माता-पिता और भाई ने जुर्म नहीं कबूला है। निक्की का आग कि लपटों में जलते शरीर का वीडियो जिसने भी देखा,उसके रोंगटे खड़े हो गए हैं। बीते 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है और निक्की के परिवारवालों की ओर से जो कहानी सामने आ रही हैं,वो रूह कंपा देने वाली हैं। निक्की की बहन कंचन भी उसी घर में ब्याही थी और वह बताती है कि दोनों बहनों पर हर तरह की पाबंदी लगाई गई थी। विरोध करने पर सीधे थप्पड़ मार दिया जाता था। रील बनाने और ब्यूटी पार्लर से लेकर न जाने किन-किन बातों पर दोनों के ससुराल वाले दरिंदगी करते थे। अब तक इस मर्डर केस में क्या-क्या हु...