आदित्यपुर, अगस्त 12 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल के धाधकीडीह स्थित ससुराल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आदमकद प्रतिमा लगेगी। यह निर्णय सोमवार को रुचाप स्थित शिबू सोरेन के साले गुरुचरण किस्कू के आवास पर झामुमो कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में लिया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शिबू सोरेन की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी और दो मिनट का मौन रखा गया। किस्कू ने कहा कि जल्द ही प्रतिमा लगेगी। कार्यकर्ताओं ने भी शिबू सोरेन की जीवनी तथा संघर्षों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर चारुचांद किस्कू, केंद्रीय सदस्य ओम प्रकाश लायक, सुधीर किस्कू, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू, जिला प्रवक्ता नीतेश वर्मा, दिलीप किस्कू, राहुल वर्मा, तोतन कुंडू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...