शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। निगोही क्षेत्र के गांव सतवां खुर्द निवासी 27 वर्षीय दिनेश की शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में मौत हो गई। दिनेश ईरिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार को वह मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल थाना सेरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के कहिला गांव जा रहा था। रास्ते में जैसे ही वह उदौपारा के पास पहुंचा पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिनेश सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और गंभीर हालत में घायल दिनेश को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दि...