मुरादाबाद, मार्च 2 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव काला झंडा में ससुराल जा रहे युवक को देर रात दबोच कर ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। उधर ग्रामीणों का दावा है कि यह युवक दो अन्य साथियों के साथ एक मकान की खिड़की की जाली काटकर भीतर घुस गया था। जनपद अमरोहा के कैंसर निवासी सलीम पुत्र लतीफ रात लगभग 1:00 बजे ढकिया मार्ग पर काला झंडा गांव के निकट से गुजर रहा था तभी ग्रामीणों ने घेर कर उसे दबोच लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक ग्रामीण के घर की खिड़की की जाली काटकर यह युवक दो अन्य साथियों के साथ उसके घर में घुस गया था। ग्रामीणों ने शोर मचाने पर उसे घेर कर दबोच लिया और जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि युवक सलीम का कहना है कि वह अपनी ससुराल अल्ले पुर जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...