चतरा, नवम्बर 21 -- लावालौंग प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय से महज दो सौ गज की दूरी पर बुधवार की लगभग आठ बजे रात को एक युवक से मोटरसाइकल की छिनतई कर ली गई। इस मामले में मुक्तभोगी ने लावालौंग थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि कुंदा थाना क्षेत्र के बनियाडीह स्थित हारूल गांव निवासी राजकुमार गंझू अपने मित्र के साथ अपने स्प्लैंडर प्लस मोटरसाइकल से अपना ससुराल लावालौंग थाना क्षेत्र के होसीर गांव जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकल की छिनतई हो गई। मुक्तभोगी राजकुमार ने बताया कि रात लगभग नौ बजे मैं लावालौंग पांकी सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढो के कारण मजबूरन धिमी गति से जा रहा था। इसी बीच हुटरू गाँव के समीप स्थित कब्रिस्तान के पास घात लगाकर बैठे तीन युवक अचानक सड़क पर आकर मोटरसाइकल का हैंडल पकड़ लिया, ...