संवाददाता, अक्टूबर 5 -- उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में पैदल ससुराल जा रहे युवक हरिओम को बुधवार की रात ग्रामीणों ने चोर समझकर लाठी, डंडा और बेल्टों से पीटकर मार डाला। युवक की हत्या कर शव गांव से कुछ दूर स्थित नहर के पास फेंक दिया। गुरुवार सुबह पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने पर एसपी ने कोतवाल को हटाकर अपराध शाखा से संबद्ध कर दिया है। वहीं हल्का दरोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है। लोगों का कहना है कि रात की गश्त के दौरान यदि पुलिस वास्तव में विजिट करती तो निश्चित ही हत्यारोपी, शव को फेंक नहीं पाते या फिर मौके पर ही पकड़े जाते। पुलिस ने मौके से पुलिस ने कई टूटी हुई बेल्ट और डंडे बरामद किए हैं। युवक की पिटाई का कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो ...