देवरिया, मार्च 4 -- तरकुलवा (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। बाइक से नौ वर्षीय बेटे के साथ बाइक से ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बेटे को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के नरहर पट्टी के रहने वाले 35 वर्षीय सुनील यादव पुत्र रामनाथ यादव की ससुराल बघौचघाट थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा बाजार में थी, उनकी पत्नी मिंटू देवी इस समय वहीं पर है। सोमवार की रात सुनील अपने नौ वर्षीय बेटे कृष्ण के साथ बाइक से अपने ससुराल जा रहे थे। अभी बिंदवलिया गांव के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे पिता-पुत्र घायल हो गए। लोगों के सहयोग से दोनों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंच...