बेगुसराय, नवम्बर 7 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नावकोठी थाना क्षेत्र के डुमरिया के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक 19 वर्षीय राम मूर्ति कुमार की मौत हो गयी। वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र की खम्हार पंचायत के सथुआ टोला निवासी रामेश्वर यादव का पुत्र था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार को शाम पांच बजे वोट गिराकर बाइक से अपने ससुराल जा रहा था। वह भगिना का मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहा था। ससुराल से कुछ ही दूरी पर वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। इससे वह सड़क पर ही गिर गया। उसके बगल में फेंका हुआ मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहा था। वोटिंग समापन के बाद वापस लौट ...