लातेहार, सितम्बर 9 -- संवाद- 11 ससुराल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों पर टूटा दु:खों का पहाड़ बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ मैक्लुस्कीगंज मुख्य सड़क मार्ग स्थित दामोदर नदी के समीप मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के 38 वर्षीय संजय लोहरा के रूप मं की गई है। मृतक भगिया गांव से कुछ कार्य निपटाकर अपना ससुराल मैक्लुस्कीगंज जा रहा था। इसी दौरान दामोदर पुल के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें संजय लोहरा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मुरपा पुलिस पिकेट प्रभारी होसेग डांग दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव और बाइक को अपने कब्जे में लेकर बालूमाथ थाना भेज दिया। इसके बाद थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस आगे...