बदायूं, मई 10 -- बदायूं, संवाददाता। बिसौली कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले अज्ञात युवक की शिनाख्त रामपुर निवासी सुशील के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। हादसा बिसौली कोतवाली के आसफपुर रोड स्थित गुलड़िया गांव के पास शुक्रवार रात हुआ था। बाइक सवार रामपुर जिले के थाना पटवाई के गांव ढोलसर निवासी सुशील 34 वर्ष पुत्र प्रेमशंकर बाइक से अपनी ससुराल, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव किढौली, अपनी पत्नी अरुणा और तीन बच्चों को बुलाने जा रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार रात आसफपुर रोड स्थित गुलड़िया के पास अज्ञात वाहन ने सुशील की बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की और उनके परिवार ...