रामपुर, जून 14 -- पत्नी को मायके से बुलाने जा रहे युवक को रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक बाइक से दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए घायल को अस्पताल भेजा। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। दिन निकलने के इंतजार में परिजन घर पर ही इलाज करा रहे थे, तड़के में उसकी मौत हो गई। परिजनों की ओर से कार्रवाई के लिए फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है। शाहबाद के गांव जगेसर निवासी मनोज (23) की शादी महीनेभर पहले 5 मई को पटवाई थाना क्षेत्र के गांव जिवाई कदीम से हुई थी। पड़ोस के गांव में पत्नी की ननिहाल में कोई कार्यक्रम था, जिसमें वह शरीक होने गई थी। गुरुवार देर शाम मनोज बाइक से पत्नी को बुलाने जा रहा था। रास्ते में रेवड़ी कलां गांव के नजदीक उदयपुर जागीर के मोड़ पर उसकी बाइक को अज्ञात वा...