आरा, मार्च 4 -- -गड़हनी थाने के धमनियां पुल स्थित रतनाढ़ मोड के समीप सोमवार की देर शाम हादसा -इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में युवक ने तोड़ दिया दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर जिले में गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें ससुराल जा रहे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए गड़हनी स्थित पीएचसी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत युवक धनगाई थाना क्षेत्र के बोधा टोला गांव निवासी अक्षय चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र रामजी चौधरी था। भाई संजीव कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी से भेंट करने सोमवार की देर शाम बाइक से अपनी ससुराल गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव जा रहा था। उसी दौरान रतनाढ़ मोड़ के पास किसी वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार...