हमीरपुर, जून 14 -- राठ, संवाददाता। उरई रोड से नहर बाईपास पर गुरुवार की रात साथी के साथ ससुराल जा रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के नौगांव गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष अनुरागी, 33 वर्षीय गांव निवासी साथी राकेश कुमार अहिरवार के साथ कुलपहाड़ निवासी दोस्त राजेंद्र कुमार की बाइक लेकर कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव स्थित ससुराल आ रहे थे। उरई रोड से नहर बाईपास पर गुरुवार की रात बाइक में अज्ञात भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी लेकर आई। जहां डॉ.मजीद ने दोनों युवकों को ...