नई दिल्ली, जून 25 -- यूपी के बांदा जिले में चौथी में आने के बाद मंगलवार को पहली बार ससुराल जा रही विवाहिता रास्ते में बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद हरकत में पुलिस ने युवती को प्रेमी के साथ पकड़ लिया, लेकिन वह उसके साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। लोगों ने उसे काफी समझाया। इसके बाद भी महिला नहीं मानी। इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी सात जून को क्षेत्र की ही एक युवती से हुई। विदाई के बाद नवविवाहिता चौथी पर अपने मायके गई थी। इसके बाद से मायके में ही थी। मंगलवार को वह शादी में विदाई के बाद पहली बार ससुराल जा रही थी। इसी बीच रास्ते में नरैनी चौराहे के पास शौच जाने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद ...