जहानाबाद, जून 21 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। परसविगहा थाना क्षेत्र के तिताई विगहा गांव स्थित मायके में सरस्वती कुमारी नामक एक युवती को उनके पति के द्वारा शुक्रवार को गर्दन पर ब्लेड मारकर घायल कर दिया गया। जख्मी युवती का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। अपने साथ हुई घटना के संबंध में जख्मी युवती ने बताया है कि वह कुछ दिनों पूर्व गया जिला के पाई विगहा थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल से अपने मायके तिताई विगहा गांव में आ गई थी। शुक्रवार को अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। उनके पति मनोज कुमार आए और ससुराल में चलने के लिए कहा। जब उन्होंने अभी जाने से इनकार किया तो उनके पति ने ब्लेड से गर्दन पर मारकर जख्मी कर दिया। हल्ला होने और खून बहते देखने के बाद लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में लाया। फोटो- 20 जून जेहाना- 17 कैप्शन- ब्लेड से महिला की गला काटने क...