शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- ससुराल जाने की बात कह कर घर से निकले युवक की लाश अपने ही घर से बरामद हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बंडा के गांव नभीची निवासी बुद्धलाल का 35 वर्षीय पुत्र ओमपाल 24 फरवरी को गांव जमुनिया नवदिया स्थित अपनी ससुराल बताकर अपने घर से निकला था। बुधवार सुबह जब परिवार वाले नींद से जागे तो उन्होंने घर में ही ओमपाल का शव पड़ा देखा। जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। सुबह-सुबह रोने की आवाज सुन लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद परिजनों ने इस मामले की जानकारी बंडा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल की। परिजनों के अनुसार, मृतक युवक अपने दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। पत्नी रामगुनी, पुत्र आदेश विपिन, भाई रामकिशन ...