बांदा, अक्टूबर 31 -- -पत्नी व सास-ससुर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा बांदा, संवाददाता। ससुराल गया कालिंजर कस्बा निवासी युवक 13 माह से घर नहीं लौटा। पिता ने थाने में तहरीर दी, पर रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। पिता ने न्यायालय का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवक की पत्नी, सास-ससुर के खिलाफ अपहरण आदि की रिपोर्ट दर्ज की है। पिता ने हत्या की आशंका जताई है। कालिंजर के नौगवां निवासी नजीर ने बताया कि उसके बेटे अजीज की शादी कालिंजर कस्बा में चांद खां की पुत्री सलमा के साथ हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद के कारण बंटवारा कर दोनों को अलग रख दिया। सलमा अपने माता-पिता के बहकावे में आकर पति अजीज को परेशान करती थी। दोनों एक पुत्र व एक पुत्री भी हैं। सलमा ने परिवार न्यायालय में भरण-पोषण का वाद दायर किया था। बाद में आपसी समझौते के बाद दोनों साथ रहन...