मुजफ्फर नगर, जुलाई 25 -- थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा निवासी मनोज ने दी तहरीर में बताया कि उसके पिता महिपाल सिंह बीते चार जुलाई को दोपहर अपनी ससुराल गांव शबगा, थाना छपरौली जिला बागपत के लिए कहकर गए थे, लेकिन वह न तो ससुराल पहुंचे और न ही घर लौटकर आए हैं। सभी जगहों पर तलाश कर लिया है। लेकिन उनका कोई पता नही चल सका। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए लापता की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...