हापुड़, नवम्बर 14 -- कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नंगला छज्जू में अपनी ससुराल गए एक युवक को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट कर दी। जिसमें वह लहूलुहान हो गया। किसी प्रकार पीड़ित युवक उनके चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंचा और परिजन को जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पिलखुवा क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी आशिष की कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नंगला छज्जू में उसकी ससुराल है। बीती 05 नवंबर की शाम को वह अपनी ससुराल गया था। थोड़ी देर बाद ही गांव के रहने वाले दिनेश राणा उर्फ चंचल, उसका पुत्र विकास, सरस्वती और लता मौके पर आ गए। चारों आरोपियों ने आते ही उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर उसे बंधक बना लिया गया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी प्रकार...