जहानाबाद, सितम्बर 9 -- जहानाबाद के कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी गांव स्थित ससुराल में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृत युवक के परिजन गला दबाकर हत्या कर देने और शव को पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया है। प्रथम दृष्टया पुलिस इस आरोप को संदिग्ध मान पारिवारिक विवाद में पेड़ में फंदा लगा आत्महत्या किए जाने के बिंदु पर भी अनुसंधान कर रही है। मृत युवक चंदन मांझी (27 वर्ष) काको थाना क्षेत्र के रतन विगहा मांझी टोला के निवासी थे। उनकी शादी कल्पा के किनारी गांव में हुई थी। मंगलवार की दोपहर इस संबंध में कल्पा के थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंपा गया है। मृतक की पत्नी मालतो देवी के बयान पर केस दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने किनारी गांव के हीं निवासी एक परिवार के पिता - पुत्र समेत चार लोगों को ...