गाजीपुर, मई 30 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के देवड़ी नहर पुलिया के पास खेत में गुरुवार की सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। फोटो सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद शाम को उसकी शिनाख्त चंदौली जिले के कंदवा थाना के ग्राम परसडीहा निवासी विनोद बिंद के तौर पर हुई। वह अपने ससुराल जमानियां कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर कटहरा गांव में गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पत्नी ने हत्या करने का आरोप लगाया है। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। जानकारी के अनुसार नई बाजार देवैथा संपर्क मार्ग के देवड़ी तिराहे स्थित नहर पुलिया के उत्तर तरफ खेत में युवक का शव देखकर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के अनुसार युव...