कन्नौज, जून 29 -- छिबरामऊ, संवाददाता। मायके आई महिला 15 जून को वापस अपनी ससुराल गई थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची। अभी तक उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है। उधर, महिला के ससुरालीजन मायके वालों को धमकी दे रहे हैं। महिला के पिता ने एसपी को पत्र भेज महिला की तलाश कराने और कार्रवाई की गुहार लगाई है। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के मिघौली गांव निवासी सुभाषचंद्र ने बताया कि उसने अपनी पुत्री मालती की शादी मैनपुरी जनपद के पड़ुआ पंक्षी गांव निवासी रामरतन के साथ करीब 13 साल पहले की थी। उसके दो बेटे हैं। उसकी बेटी एक जून को अकेली अपने मायके मिघौली आई थी और फिर 15 जून को अकेली ही वापस ससुराल चली गई थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। इस बात की जानकारी उसे और उसके परिवार के लोगों को नहीं है। यह तब पता चला जब मालती के ससुर रामशंकर उसके घर आए और उन्होंने मालती के बार...