महाराजगंज, मई 31 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम रायपुर टोला आमूतालाब में एक विवाहिता की हुई मौत के मामले में उसकी मां ने पुलिस को तहरीर देकर ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम गौरी किशुन (वर्तमान में महाराणा प्रताप मोहल्ला नगरपालिका सिसवा) निवासिनी उर्मिला पत्नी अकलू ने बताया है कि उसने अपनी बेटी प्रीति की शादी निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम रायपुर टोला आमूतालाब निवासी एक युवक से की थी। शादी में तकरीबन छह लाख रुपए दहेज और उसके बाद गृहस्थी का सामान भी दिया था। इसके बाद भी उसकी बेटी के ससुराल के लोग और दहेज की मांग करते थे और उसकी बेटी का उत्पीड़न करते थे। उसका आरोप है कि उसकी बेटी को मारपीट कर ससुराल के लोग कई बार घर से निकाल दिया था। इसको लेकर पंचायत भी ...