हाजीपुर, दिसम्बर 20 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर में गुरुवार की रात ससुराल वालों ने महिला के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकला दिया। महिला ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि तीन वर्ष पहले लव मैरेंज शादी रहीमपुर निवासी लालबाबू सिंह के पुत्र संदीप कुमार के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति और पति के पूरा परिवार प्रताड़ित और मारपीट करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...