हाथरस, जून 25 -- - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव गढ़ी जैनी अपने विवाहिता द्वारा अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला - मृतका के भाई ने ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए दर्ज कराया मुकदमा हाथरस। ससुराल के लोगों के आतंक से तंग आकर बहन ने फांसी लगा कर आत्महत्या की थी। यह आरोप कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव गढ़ी जैनी अपने मायके में आत्महत्या करने वाली विवाहिता के भाई ने उसकी ससुराल के लोगों पर लगाया है। मृतका के भाई ने ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव गढी जैनी निवासी आकाश पुत्र बच्चू सिंह अपने परिवार का मेहनत मजदूरी करके पालन पोषण करता है। उसकी दो बहनों की...