गिरडीह, अक्टूबर 24 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। गिरिडीह-कोडरमा रेल मार्ग के धनवार थाना क्षेत्र में कस्तूरबा विद्यालय से महज दो सौ मीटर दूर रेलवे ट्रेक पर कट जाने से दरियाडीह निवासी 47 वर्षीय प्रकाश दास पिता स्वर्गीय धानो रविदास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना बुधवार देर रात की है। हालांकि परिजनों की इसकी जानकारी गुरुवार सुबह प्राप्त हुई। परिजनों ने बताय कि प्रकाश दास मजदूरी कर उनलोगों का भरण पोषण करता था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां प्रकाश का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा था। शव को देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं पुलिस को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे थाना लाया। उसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए गिरीडीह भेज दिया। घटना के बाबत पूछे जाने प...