लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता यूपी में शादी के बाद ससुराल के राशन कार्ड में नाम जुड़वाना अब आसान होगा। पर इसके लिए बकायदा पूरी पड़ताल भी होगी। इसके लिए आधार नंबर के जरिए यह पक्का किया जाएगा कि कहीं अपात्र का नाम न जुड़ जाए। यूपी से बाहर के राज्यों से महिलाओं के नाम पते की खास तौर पर परख होगी। खाद एवं रसद विभाग ने शादी के बाद ससुराल आने वाली महिलाओं को राहत देने के लिए ऐसी व्यवस्था की है ताकि उनका नाम स्वत: जुड़ जाए। उसके मूल गांव या मोहल्ले में राशन यूनिट का कोटा खाली है या नहीं। यह नहीं देखा जाएगा। पर सावधानी के लिए आधार नंबर के जरिए उसके पहले के नाम पते की पड़ताल जरूर होगी। इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग अपने सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव की प्रक्रिया अपना रहा है। अभी शादी के बाद उस महिला का नाम मायके वाले पते से कट जाता था लेकिन ससुरा...