मुजफ्फर नगर, मई 25 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अवध विहार में महिला के ससुरालियों ने उसकी घर में एंट्री पर रोक लगा दी है। ससुरालियों ने महिला को घर से बाहर कर दरवाजा बंद कर लिया है, जिसके बाद महिला इंसाफ के लिए ससुराल के बाहर ही धरने पर बैठ गई। महिला ने पति व अपने ससुरालियों पर षड्यंत्र के तहत उसे बाहर करने तथा बच्चा छीनकर अपने पास रखने का आरोप लगाया है। महिला के पक्ष में अखिल भारतीय पाल महासभा सहित समाज के जिम्मेदार लोग खड़े हो गए हैं। सूचना के बाद ससुरालियों के घर के बाहर महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया है। सहारनपुर के देवबंद निवासी पूजा पाल की शादी 20 जून 2020 को अवध विहार गली नंबर चार निवासी नितिन पुत्र राकेश से हुई थी। महिला पूजा पाल का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। इस बात को लेकर स...